Vijay Rupani will return as GujaratCM and Nitin Patel will continue to be his deputy CM. This decision was taken at a crucial meeting of newly elected BJP MLAs in Gandhinagar . Union Finance Minister Arun Jaitley, the central observer for selection of the CM, announced that Rupani will lead the party in Gujarat. Watch this video for more details. <br /> <br />गुजरात में विजय रूपाणी को अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया है इसके साथ ही नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री चुना गया है| पार्टी विधायकों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में यह फैसला हुआ| आपको बता दें की इससे पहले 5 नेता मुख्यमंत्री पद की रेस में थे जिनमें विजय रूपाणी के अलावा नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया और वजूभाई वाला शामिल थे | इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी की सीटें कम होने से रूपाणी की कुर्सी जा सकती है | पूरी जानकारीके लिए देखें ये वीडियो |